देव जातरा महोत्सव की अनूठी परंपरा

Chhattisgarh Crimesआदिवासी अंचल की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक देव जातरा महोत्सव इस वर्ष ग्राम बावड़ी में भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने उपस्थित रहकर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और ग्रामीण संस्कृति के साथ आत्मीयता से जुड़े।

 रीति-रिवाजों के साथ देवी का आह्वान

कार्यक्रम के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने मांदरी बाजा बजाया और पारंपरिक मांदरी नृत्य में भाग लेकर क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस महोत्सव में करीन काली माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जो ग्राम बावड़ी की आराध्य देवी हैं। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक गीत-संगीत, नृत्य और रीति-रिवाजों के साथ देवी का आह्वान किया।

जनसुविधा के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट

इस धार्मिक अवसर को ऐतिहासिक बनाते हुए मंत्री ने 94 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्मित 17 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इन कार्यों में सामुदायिक भवन, सीसी सड़कें, शेड, रंगमंच और नाली निर्माण जैसे जनसुविधा के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल परंपरा और आस्था को पुनर्स्थापित किया, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक मजबूत कदम भी सिद्ध हुआ।

मुख्य विकास कार्यों का विवरण इस प्रकार है — 

आर.सी.सी. नाली निर्माण (100 मीटर) – 2.94 लाख 

शीतला पारा बेनूर: सामुदायिक भवन – 9.08 लाख 

मावली माता मंदिर पारा: आहता निर्माण (185 मीटर) – 7.84 लाख

बेनूर बाजार के समीप: सामुदायिक भवन – 9.80 लाख 

ग्राम बावड़ी: सामुदायिक भवन – 4.90 लाख 

राम मंदिर पारा, कानागांव: शेड निर्माण – 2.86 लाख 

मावली मंदिर पारा: शेड निर्माण – 2.86 लाख

बुड़ीन माता गुड़ी पारा: शेड – 2.91 लाख 

सहापाल रोड: सामुदायिक भवन – 4.86 लाख 

रेमावंड: सामुदायिक भवन – 3 लाख 

तेलगीन माता गुड़ी पारा: शेड – 4.80 लाख 

शिव मंदिर पारा: शेड – 1.96 लाख

इरको गोर्रा: सामुदायिक भवन – 4.92 लाख 

डोंगरीपारा गढ़बेंगाल: सीसी रोड (मेन रोड से कावे घर तक) – 12 लाख 

गणेश मंडली बेनूर: रंगमंच निर्माण – 5 लाख 

बेलगांव: रंगमंच के पास किचन शेड – 2 लाख

कुहली सुकलू घर से घोटूल तक सीसी रोड – 12 लाख
Exit mobile version