नेशनल लॉ प्रवेश परीक्षा में देवांशी शुक्ला ने देश में 11 स्थान हासिल की

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश में 22 नेशनल लाॅ स्कूल है, जिसमें बैंगलोर प्रथम स्थान पर है। वहीं रायपुर की कु. देवांशी शुक्ला ने अखिल भारतीय स्तर पर 27 वां एवं नेशनल लाॅ स्कूल दिल्ली की प्रवेश परीक्षा में देश में 11 वां स्थान हासिल की है। कु. देवांशी शुक्ला ने कक्षा 10वीं से ही कैरियर लाॅन्जर रायपुर के संचालक शैलेन्द्र सिंह एवं प्रियंका सिंह के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में ये उपलब्धि हासिल की है। देवांशी शुक्ला अपने माता-पिता एवं कैरियर लाॅन्जर के संचालक के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया। डाॅ. रमन सिंह ने कु. देवांशी शुक्ला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आर्शीवाद प्रदान किया।

Exit mobile version