- आज गोना मे ऐतिहासिक देवी मड़ई मेला का आयोजन
- देवी मड़ई में देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने उमड़े सैकडो़ श्रद्धालुओं की भीड़, विधि-विधान से की गई पूजा
पूरन मेश्राम/ मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 22किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के गोना में आज गुरूवार को देवी मड़ई मेला का आयोजन किया गया। बाजा घाटीन, कचना ध्रुवा पेंड्रा के बाद गादी माई गोद ग्राम गोना में मड़ई मेला का आयोजन हुआ। दोपहर 2 बजे तक पूरे राजापड़ाव क्षेत्र से देवी-देवताओं की डाग डोली ध्वज पताका पहुंचने के बाद झांकर ,पुजारी ,बैगा ,सिरहा व ग्राम प्रमुखो द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद मड़ई बिहाई गई।
और देवी देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई। देवी देवताओं की शोभायात्रा के दौरान सैकडो भक्तों ने मत्था टेक सुखमय जीवन की कामना किया। ग्राम गोना में मड़ई मेला के दौरान आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी सैकडो की संख्या में लोग पहुंचे।रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। देर शाम तक देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए विदाई दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ग्राम पंचायत गोना सरपंच सुनील मरकाम, भूतबेड़ा सरपंच अजय नेताम, शोभा सरपंच प्रतिनिधि तिलक मरकाम, अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,बुधलाल नेताम, रमेश नेताम,रोहन नेताम मेहत्तर नेताम,जयदेव नेताम, शिकारी राम, हरचंद नेताम,दशरथ नेताम, मोतीलाल नेताम,श्री राम मरकाम,गनशुराम मरकाम, बिसाहू राम, हीरालाल मरकाम, निजाम मरकाम,अशोक नेताम प्रताप नेताम,फूलचंद मरकाम, सगरु मरकाम, टीकम मरकाम, समारू राम यादव,भारत नेताम सहित क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष,घनश्याम मरकाम जनपद सभापति, कृष्ण कुमार नेताम सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी,अशोक दुबे, गांड़ाराय मरकाम,पत्रकार शंकर बघेल,तीरथ दंता, रमेश कुमार मरकाम, मंगलुराम सोरी, वसीदराम मरकाम, पंचूमू राम नेताम,बैशाख राम नेताम, तिलकराम मरकाम,अमीरचंद मरकाम, सुखदेव राम नेताम, मोतीराम नेताम, मंगलू राम सोरी सहित क्षेत्र के सैकडो लोग शामिल हुए