DGP ने 72 अधिकारी एवं कर्मचारियों को इंद्रधनुष पुरस्कार से किया सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 72 अधिकारी-कर्मचारियों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया है। उत्कृष्ट कार्य और बेहतर विवेचना के चलते DGP पुलिसकर्मियों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। अच्छा कार्य करने वाले 72 पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया है। DGP डीएम अवस्थी ने प्रमाणपत्र देकर पुलिसकर्मियों को सम्मनित किया है। इंद्रधनुष पुरस्कार के लिए जगदलपुर के 07, सरगुजा के 03, बलौदाबाजार के 02, रायपुर से 07 बालौद से 31, रायगढ़ से 02, कोरिया 01, दुर्ग 12 को चयनित किया गया था।

Exit mobile version