गरियाबंद जिले के धवलपुर में करंट लगने से हुई एक हाथी की मौत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धवलपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पारागाँव में बिजली लाइन के चपेट में आने से व विद्युत प्रवाह करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गयी है। जहां हाथी की मौत की जानकारी लगते ही बडी संख्या में आसपास के ग्रामीण उसे देखने पहुच चुके है।

Chhattisgarh Crimes

आपको बता दे कि गरियाबंद जिले के मैनपुर धवलपुर वनक्षेत्र में पहली बार करंट से जंगली हाथी की मौत हुई है। बीते एक वर्षों से उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के पहाडी ईलाके आमामोरा, ओंड़, कुकराल, नगराल, गांव में हाथियों का दल पहुचता रहा। पिछले एक सप्ताह से 25, 20 हाथियों का दल मैनपुर धवलपुर के आसपास लगातार पहुँचकर धान के फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है। गाँव के आसपास आबादी वाले इलाके में विचरण करने और फसलो को नुकसान पहुँचाने की खबर लगातार आ रही थी। साथ ही वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी लगातार पहुँचकर निरीक्षण कर रहे है। रविवार रात को किसान सालिक राम निषाद के खेत में एक जंगली वयस्क नर हाथी की बिजली के तार में चिपकने से मौत होने की जानकारी मिली है। धवलपुर के ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि मे धवलपुर के नजदीक जीरो चैन के पास जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहे थे। और फसलो को रौंदते हुए नुकसान पहुँचा रहे थे। उसी दौरान किसान के खेतो के ऊपर लटक रहे विद्युत तार जिसमे बिजली सप्लाई जारी था कि चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई । वन विभाग द्वारा पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम की तैयारी किया जा रहा है।