राजनांदगांव। छुईखदान क्षेत्र के ग्राम डोकरभांठा में 19 दिन पहले डेढ़ साल के बच्चे की संदेहास्पद मौत से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है। मासूम की जान लेने वाली कोई और नहीं बल्कि उसी सगी बड़ी मम्मी है जो फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार महिला ने इस वारदात को केवल संपत्ति की ईर्ष्या के चलते अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित महिला को अपने देवर के बच्चों और संपत्ति से ईष्या थी। ईष्या इतनी बढ़ गई कि भाभी ने देवर के डेढ़ साल के मासूम को पानी की टंकी में डुबा कर मार डाला। घटना 6 जुलाई की सुबह करीब साढे 10 बजे की है, जब मेहतरीन बाई पति बीर सिंह ने अपने देवर के डेढ़ साल के बेटे विशाल पिता विजय साहू को खिलाने अपने घर ले आई थी। मौका पाकर मेहतरीन ने पड़ोस के घर में बनी पानी की टंकी में विशाल को डूबो कर मार डाला। विशाल को मौके पर छोड़कर मेहतरीन अपने घर के कामों में लग गई। परिजनों के ढूंढने के बाद विशाल का शव टंकी में मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शंका यह जाहिर की गई कि खेलते हुए विशाल टंकी में गिरा और उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाली खबर आयी जिसमें बड़ी मम्मी ही मासूम की हत्यारी निकली। इससे पहले पुलिस मेहतरीन को गिरफ्तार करती वह मौके से फरार हो गई है।
मेहतरीन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह पड़ोस के घर में बच्चों के साथ विशाल को खेलते हुए देखा है। पूछताछ के दौरान पता लगा कि जिस घर में बड़ी मम्मी मेहतरीन ने विशाल के खेलने का दावा किया था, उस घर के बच्चे उस समय ट्यूशन गए हुए थे और बड़े खेत में काम कर रहे थे। ऐसे में डेढ़ साल का विशाल उस घर में अकेले नहीं जा सकता। विशाल की लाश जिस पानी टंकी में मिली थी, उसके अंदर जाना भी आसान नहीं था। सारी जानकारियां लेने के बाद ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि मेहतरीन विशाल को लेकर अपने घर की ओर गई थी। पुलिस की तहकीकात से मेहतरीन का झूठ बेनकाब हो चुका था। इससे पहले पुलिस उसे गिरफ्तार करती वह गांव छोड़कर जा चुकी थी।
विशाल सात बहनों के बाद हुआ था। इसलिए अपने माता-पिता का दुलारा था। देवरानी और भाभी मेहतरीन के बीच जब भी बहस होती मेहतरीन की विशाल को लेकर चिड़ की भावना सामने आ जाती। ग्रामीणों ने बताया कि संपत्ती को लेकर भी भाभी हमें भाभी हमेशा देवर से द्वेष रखती थी। गुस्सा निकालने ही उसने मासूम विशाल की हत्या की होगी।