एमपी के बैतूल जिले में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

बैतूल (भैंसदेही)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही में बीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार तवेरा और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे तवेरा में सवार 11 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी मतृक मजदूर वर्ग के बताए जा रहे हैं। सभी मृतक महाराष्ट्र से मजदूरी कर वापस लौट रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि तवेरा में फंसे मृतकों के शव को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। टवेरा गाड़ी में सवार सभी लोग मजदूरी का करते काम।

हादसे में 6 पुरुष 3 महिलाएं और 2 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भैंसदेही के झल्लार थाने से 100 मीटर की दूरी पर हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला पहुंचा और मृतकों की जानकारी जुटाने में लगा। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बैतूल परतवाड़ा हाईवे के झल्लार ग्राम की घटना बताई जाती है। समाचार के लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई थी।

 

Exit mobile version