रायपुर-इंदौर के बीच 30 दिसंबर से शुरू होने वाली सीधी विमान सेवा स्थगित, अब 13 जनवरी से होगी शुरूआत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर-इंदौर के बीच 30 दिसंबर से शुरू होने वाली सीधी विमान सेवा फिलहाल स्थगित कर दी गई है, फ्लाई बिग एयरलाइन ने रायपुर—इंदौर नई हवाई सेवा को स्थगित कर दिया है। अब यह विमान सेवा 13 जनवरी से शुरू की जाएगी।

फ्लाई बिग एयरलाइन ने राजधानी रायपुर से इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा की तैयारी कर ली दी, फिलहाल यह सेवा शुरू होने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है। इस विमान सेवा के शुरू होने से राजधानी रायपुर से इंदौर जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

निजी विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने 30 दिसंबर से रायपुर इंदौर के बीच अपनी नियमित सेवा शुरू करने की घोषणा की थी । विमान संचालन के लिए कंपनी को एयर आपरेटर परमिट भी मिल चुकी है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से रायपुर एयरपोर्ट पर अपना काउंटर भी ओपन कर लिया गया है। लेकिन अचानक तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए विमानन कंपनी ने अपनी सेवा शुरू करने की तारीख में संशोधन कर दिया है। अब यह विमान सेवा 13 जनवरी से शुरू की जाएगी।

Exit mobile version