सीएम शिवराज सिंह चौहान इस दुष्कृत कृत पर सार्वजनिक माफी मांगे- मनोहर ठाकुर
महासमुंद। मध्यप्रदेश के सीधी जिला में दशमत कोल आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब किया गया है, जिसकी जितना भी निंदा की जाये कम ही है।इस पेशाब कांड पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज महासमुन्द जिलाध्यक्ष मनोहर ठाकुर ने कड़ा आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा गलत ढंग से सत्ता में काबिज होकर कैसे समरसता वाली शासन कर सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चाहिए कि इस तरह की दुष्कृत्य वाली घटना के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने आगे जोर देकर कहा है कि इस पेशाब कांड से दशमत कोल आदिवासी युवक पर ही नहीं अपितु सर्वोच्च संस्कृति प्राप्त पूरे आदिवासी समाज को अपमानित होना पड़ा है। मध्यप्रदेश के सीधी के भाजपा विधायक के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा दशमत कोल आदिवासी युवक के ऊपर सरेआम पेशाब करने का शर्मनाक एवं अमानवीय कृत्य किया गया है।जो मानवता को शर्मशार करने वाला ही नहीं बल्कि हैवानियत भरा क्रूर पशुता है।
जो घोर अनैतिक, असंवैधानिक, अमानवीय कृत्य क्षम्य करने योग्य नहीं है।जब हैवानियत की यह कृत्य की घटित घटना कहीं न कहीं सत्ता की घमंड में संरक्षण की बू आ रही है तभी तो आरोपी भाजपाई प्रवेश शुक्ला की पुलिस कस्टडी में आव-भगत करने की भी खबर आ रही है, जो कि लोकतंत्र के लिए कलंक है।ऐसी परिस्थिति में पेशाब कांड की घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आरोपी प्रवेश शुक्ला के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कर पीड़ित आदिवासी युवक एवं परिजनों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जावे साथ ही मुआवजा मुहैया भी करायी जावे।