चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, निवेशकों के रुपये से बनाता था फिल्म

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। चिटफंड के गोरखधंधे में अपनी गाढी कमाये डूबो चुके निवेशकों के रूपये वापस दिलाने के लिए एसपी अभिषेक मीना द्वारा लंबित चिटफंड मामलों को लेकर काफी गंभीर है। वे स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये एडिशनल एसपी लखन पटले के नेतृत्व में पुलिस टीम को दूसरे राज्य भेज कर वहां से आरोपियों को पकड़ कर लाया जा रहा है।

एडिशनल एसपी लखन पटले की निगरानी में कोतवाली पुलिस पिछले तीन माह में राजनांदगांव, सूरजपुर के बाद भुवनेश्वर (ओडिशा) से फरार चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसी प्रकार एसपी के दिशा ‍निर्देशन एवं एएसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व में अनेक ठगी प्रकरणों में सफलतापूर्वक कार्रवाई की जा रही है ।

इसी तरह धोखाधड़ी के संबंध में पीड़िता शिवकुमारी मिंज निवासी जवाहरभांठा रायगढ द्वारा थाना कोतवाली में फाईन इंडिया सेल्स प्रा.लि. चिटफंड कम्पनी के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया था। कम्पनी में स्वयं शिवकुमारी मिंज ने 60,000 रूपए , अनिल किशोर मिश्रा द्वारा 20,000 रूपए, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा 30,000 रूपए, दिव्या मिश्रा द्वारा 10,000 रूपए, लता मिश्रा द्वारा 20,000 रूपए जमा किया गया ।

कम्पनी द्वारा एक बार लाभांश देकर रायगढ़ के 5 निवेशकों के कुल 82,377 रूपए छल पूर्वक निवेश कराकर धोखाधडी किया गया है, जिस संबंध में थाना कोतवाली में अप.क्र. 1044/2018 धारा 420, 120बी,467,468,471,34 IPC एवं प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 3,4,5,6 तथा छ.ग. निक्षेपकों के संरक्षण अधि. की धारा 6,10 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

Exit mobile version