चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, करोड़ों रुपये की ठगी मामले में थे फरार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जिलों में चिटफंड का कारोबार से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गुरूप्रीत सिंह को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम ने चिटफंड कंपनी गुरूकृपा इन्फ्रा रियल्टी इंडिया लिमिटेड का डायरेक्टर गुरूप्रीत सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. इस चिटफंड कंपनी ने पत्थलगांव में अपना कार्यालय खोल कर कम समय में भी रकम को दोगुना करने का जाल फैलाया था.

इस कंपनी के लुभावने वायदों में उलझ कर अनेक लोगों ने अपने करोड़ों रुपये रकम जमा कराई थी, लेकिन जमाकर्ताओं की राशि लौटने से पहले ही इस कार्यालय पर ताला लगाकर सभी कर्मचारी फरार हो गए थे. इस मामले में कुमेकेला गांव के कुछ जमाकर्ताओं ने पत्थलगांव थाना में ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि चिटफंड कंपनी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर इसके डायरेक्टर की तलाश शुरू की गई थी, जिसमें कंपनी का डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह को कल दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया.

Exit mobile version