नगर के विकास के लिए सतत प्रयासरत पालिका अध्यक्ष, शासन से सहयोग नही मिलने से निराश

नगर की मूलभूत समस्याओं से कराया अवगत…

नगर को धूल मुक्त और अंधकार मुक्त बनाने हेतु राशि की मांग

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद प्रवास पर पहुॅचे जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो ने नगर की मूलभूत सुविधाओ और अनेक विकास कार्यो के लिए मांग पत्र सौंपा। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने प्रभारी मंत्री को मांग पत्र सौपते हुए नगर के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। उन्होने आवश्यक मांगो के बारे में जानकारी लेते हुए नगर के मुख्य मार्ग में विद्यृत पोल विस्तार एवं विद्यृत सामाग्री के क्रय करने हेतु 30 लाख रूपए, छिंद तालाब की सफाई पश्चात निकाले गए जलकुम्भी को तालाब क्षेत्र से बाहर निकालने हेतु 22.89 लाख रूपए, नल जल आवर्धन योजना संचालन हेतु 15 लाख रूपए, जेंसीबी मशीन मरम्मत हेतु 4 लाख रूपए की राशि प्रदाय करने की मांग की। इस दौरान संक्षिप्त चर्चा में नगर अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को बताया कि नगर में धुल की काफी समस्या है। नगरवासियो सहित आवाजाही करने वाले लोगो को काफी परेशानियो का सामना करता पड़ता है। इसके निराकरण के लिए विशेष मद से फंड दिलाने की मांग रखी। इसके अलावा नगर को अंधकारमय से मुक्त कराने के लिए नगर के विभिन्न चैक चैराहो विशेषकर सुने गलियो और सड़को पर लाइट लगाने के लिए भी राशि की मांग रखी।

उल्लेखनीय है कि नगर अध्यक्ष बनने के बाद गफ्फु मेमन लगातार नगर के विकास के लिए प्रयासरत है, परंतु शासन प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नही मिलने के कारण निराश भी है। उनकी ये निराशा सोमवार को प्रभारी मंत्री के समक्ष भी दिखी। जनप्रतिनिधियो के साथ उन्होने शासन प्रशासन से आवश्यक सहयोग नही मिलने की शिकायत भी की। प्रभारी मंत्री के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हे बताया कि सालभर से कई बार जनप्रतिनिधि नगर की समस्याओ और विकास कार्यो को लेकर मंत्री विधायक और शासन प्रशासन के समक्ष कई बार ज्ञापन सौंप चुके है परंतु इस पर अब तक अपेक्षित सहयोग नही मिल पाया है। कही ना कही नगर शासन प्रशासन के अपेक्षा का शिकार हो रहा है। उन्होने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास की जिम्मेदारी सभी पालिका जनप्रतिनिधियो की है, परंतु शासन प्रशासन से सहयोग नही मिलने के कारण सभी जनप्रतिनिधियो की छबि भी धूमिल हो रही है। अपने अपने वार्डो मूलभूत सुविधायओ समस्याओ तथा नगर की प्रमुख समस्याओ को लेकर जनप्रतिनिधियो को जनता के सामने काफी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है। जनहित की मांगो को लिए भी शासन प्रशासन से सहयोग ना मिलना नगरवासियो के लिए दुर्भाग्य का विषय है।

इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, नीतू देवदास, पार्षद श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति विमला साहू, एल्डरमेन रमेश मेश्राम, हरीश भाई ठक्कर, हरमेश चावड़ा, श्रीमति सविता गिरी गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजुद थे।