मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शॉप में हुए नकबजनी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के आमासिवनी स्थित याशिका मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शॉप में हुए नकबजनी मामले में पुलिस ने खुलासा किया। वहीं मामले में आरोपी अतीश साहू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित जगदीश वर्मा का याशिका मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शॉप के नाम से आमासिवनी विधनसभा में दुकान है। जो प्रतिदिन की तरह दिनांक 04.10.2020 को रात 8.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। जब 05.10.2020 को सुबह करीबन 11.30 बजे दुकान खोला तो दुकान अंदर रखे सामान एवं मोबाईल अस्त व्यस्त पडे थे। दुकान के पीछे तरफ रोशनदार का ग्रिल कटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें 17 नग मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 253/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। इसी दौरान मुखबिरसे सूचना मिला कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में मोबाईल फोन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिस पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अतीश साहू निवासी बलौदा बाजार का होना बताया। मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर व गोल मोल जवाब देकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोबाईल दुकान में हुये नकबजनी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की 12 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार रुपए) जप्त किया गया। आरोपी बलौदा बाजार से रायपुर आकर काम करता था।आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version