रायपुर। पैसों के लेन-देन का विवाद जानलेवा बन गया। गुढ़ियारी में रहने वाले हनुमान ध्रुव ने बताया कि रोज की तरह मजदूरी करने के बाद शनिवार को शाम के वक्त वो पहाडी चौक के रास्ते से अपने घर जा रहा था। यहीं उसे लक्ष्मी गेंडरे मिली। दोनों के बीच पुरानी जान-पहचान थी।
लक्ष्मी भी मजदूरी का काम करती है। कुछ महीने पहले लक्ष्मी ने हनुमान को 30 हजार रुपए दिए थे। शनिवार शाम को लक्ष्मी वही रुपए मांगने लगी। हनुमान ने कह दिया अभी मेरे पास नहीं है बाद में लौटा दूंगा। इस पर लक्ष्मी नाराज हो गई। लक्ष्मी ने हनुमान को बालों से पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। किसी नुकिले हथियार से उसके पेट पर हमला कर दिया और भाग गई। गुढ़ियारी थाने की पुलिस पता लगा रही है कि लक्ष्मी अब कहां है और किस हथियार से उसने ये हमला किया।