गुरुद्वारा से लंगर लाकर खाने को लेकर विवाद; बड़े भाई की हत्या कर आरोपी ने टीआई सनीप पर हंसिया से किया हमला

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर । गुरुद्वारा से खाना ला कर खाने को लेकर उपजे विवाद के फलस्वरूप छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी हत्यारे ने माँ और बहन को भी चोटिल करने का असफल प्रयास किया सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी ने उनपर भी हंसिया से हमला कर दिया हत्यारे को हिरासत में लेने टीआई सनीप रात्रे व उनकी टीम को घण्टे भर मशक्कत करना पड़ा मरने – मारने पर आमादा आरोपी को पकड़ने आगे बढ़े टीआई सनीप पर भी हंसिया से आरोपी द्वारा वार किया गया सजग टीआई अपनी चपलता से बच पाए आरोपी को पकड़ने की गई घेराबंदी में एक आरक्षक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हत्या , शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत आरोपी को हिरासत में लेकर जुर्म पंजीबद्ध किया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार घटना ओम नगर की है सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा ओमनगर डल्ला गली में कुर्रे परिवार निवास करता है। परिवार में बड़ा भाई 40 वर्षीय मनोज कुर्रे छोटा भाई 30 वर्षीय विजय कुर्रे व इनकी बहन शशि कुर्रे के साथ ही इनकी माँ रहती है। दोनो भाई कोई काम धाम नही करते है । मोहल्ले वासियों के अनुसार दोनों भाई नशे के आदि है । बड़ा भाई मनोज कुर्रे रोज ही सिंधी कालोनी स्थित गुरुद्वारे से खाना ले आता था व घर मे खाता था। इससे छोटा भाई विजय कुर्रे नाराज हो कर आपत्ति जताता था। आज फिर बड़ा भाई मनोज कुर्रे रोज की ही तरह गुरुद्वारे से खाना ले कर घर पहुँचा, जिस पर छोटे भाई विजय कुर्रे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम रोज ही भिखारियों की तरह क्यो गुरुद्वारे से खाना ले आते हो जबकि घर मे बना खाना रोज वेस्ट हो जाता है। बड़े भाई ने कहा कि मुझे वही का खाना अच्छा लगता है इसलिए लाता हु और तुम्हे इसमे कोई आपत्ति नही होनी चाहिए। बड़े भाई का जवाब सुन कर आगबबूला हुए छोटे भाई विजय कुर्रे ने बड़े भाई मनोज कुर्रे पर पहले रोटी बनाने के तवा से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई माँ को भी तवा से चोट आई है। इसके बाद विजय ने बड़े भाई मनोज को हसिया से ताबड़तोड़ वॉर कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या से दहशत मे आये घर मे मौजूद माँ व बहन शशि कुर्रे ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही टीआई सिविल लाइन सनिप रात्रे पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे। घर के बैठक में मौजूद आरोपी विजय कुर्रे को टीआई ने समझाईश देते हुए सरेंडर करने को कहा जिससे आक्रोशित हो कर विजय कुर्रे ने अपने दोनों हाथों में दो हँसिया ले कर चलाते हुए टीआई सनिप रात्रे पर जानलेवा हमला कर दिया। पर टीआई रात्रे हमला होते देख कर फुर्ती से अपने स्थान से खिसक गए जिससे उन्हें चोट नही आई। आरोपी विजय कुर्रे ने दुबारा हँसिया फेक कर टीआई रात्रे पर हमला किया पर इस बार भी टीआई चपलता से बच गए उनकी जगह खड़े आरक्षक शिव जोगी के सर पर हँसिये से चोट लगी। हमला होते देख पुलिस टीम ने एक निश्चित दूरी बनाते हुए आरोपी को घेर लिया। घेरने के बाद बलवा मॉक ड्रिल के लिये रखे गए सामानों से सुसज्जित सिपाहियों को व बलवा रोधी सामान मंगवाया गया। बलवा माक ड्रिल वाली जैकेट व हैलमेट पहन कर टीआई सनिप रात्रे एक बार फिर आरोपी की गिरफ्तारी को आगे बढे । इस बार भी आरोपी ने टीआई पर हँसिये से हमला किया पर इस बार उसका वॉर टीआई के बलवा माक ड्रिल वाली ड्रेस में टकरा कर रुक गया। फिर बाकी पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया। तकरीबन पौन घण्टे की मशक्कत के बाद आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के हमले से घायल सिविल लाइन थाने के आरक्षक शिव जोगी के सर पर तीन टाँके लगे हैं। 30 वर्षीय आरोपी विजय कुर्रे के खिलाफ पुलिस हत्या के साथ ही शासकीय कार्य मे बाधा डालने व आरक्षक के हत्या के प्रयास का मामला भी अलग से दर्ज किया गया है।

Exit mobile version