अवैध शराब बेचने को लेकर विवाद, नर्रा में ग्रामीणों ने किया पुलिस की गाड़ी पर पथराव व तोड़फोड़

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। कोमाखान थाना के अंतगर्त ग्राम नर्रा में बुधवार की देर रात ग्रामीणों और शराब तस्करों के बीच जमकर विवाद हुआ। सूचना पर पुलिस की पैट्रोलिंग टीम पहुंची। नर्रा के ग्रामीणों का आरोप है कि शराब माफियाओं के साथ पुलिस की मिलीभगत है। आक्रोशित ग्रामीण अपने गुस्सा निकालते हुए पुलिस जीप को पलट दिया और तोड़फोड़ भी की।

बतादें ग्रामीणों का आरोप था कि कोमाखान पुलिस शराब तस्करों से मिलीभगत है। इसके कारण यहां बेधड़क शराब तस्करी की जा रही है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इधर पुलिस वाहन को पलट दिए जाने की सूचना पर कोमाखान थाना प्रभारी प्रदीप मिंज और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उग्र हो गए। विवाद गहराता देखकर अतिरिक्त पुलिस बल नर्रा के लिए रवाना किया गया। नर्रा क्षेत्र ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा है। यहां वर्षों से हुलाष-ओंकार गैंग मादक पदार्थों की तस्करी करता है।

दो माह पहले प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव कोमाखान थाना के प्रभारी थे तब यह गैंग भूमिगत हो गया था। उनके हटते ही यह गैंग पुन: संचालित है। डीएसपी तिलेश्वर ने शराब तस्करी रोकने के लिए गांव की महिलाओं को एकजुट किया था। उनकी अपील पर महिलाएं इस कार्य में पुलिस का सहयोग कर रही थीं। बीते दो माह से पुलिस का सहयोग महिलाओं को नहीं मिल रहा है जिसके चलते शराब तस्करी हो रही है। पुलिस ने उक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस वाहन को तोड़फोन करने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।