शोभा थाना द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम जरहीडीह के कचना ध्रुवा क्रिकेट युवा समिति को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत आज पुलिस थाना शोभा के द्वारा खेल सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी जय सिंह धुर्वे ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ है।

कार्यक्रम का मकसद जनता और पुलिस के बीच मे मधुर संबंध स्थापित करते हुए खाई को पाटना है। उन्होंने युवाओ को शराब, जुआ जैसे कुरीतियों से दूर रहने की सलाह देते हुए युवाओं से पढ़ाई और खेलकूद में मन लगाने की बात कही।

इस दौरान प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम यादव, आरक्षक मोहित चतुर्वेदी,अनिल पांडे,सोमनाथ दीवान, साहब लाल चंद्रा, सुनील नेताम, जितेंद्र कुमार सहित कचना धुर्वा क्रिकेट युवा मंच के युवा साथी विशेष रूप से शामिल रहे।

Exit mobile version