पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत किसानों को सब्जी मिनी कीट बीज का वितरण

4 गांव के 140 किसानों को उद्यानिकी विभाग के सहयोग से सब्जी बीज का किया गया वितरण

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।
गरियाबंद। उद्यानिकी विभाग जिला गरियाबंद के सहायक संचालक मिथिलेश देवांगन के दिशा निर्देशन में तथा प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर के द्वारा संचालित परियोजना सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास के परियोजना समन्वयक भारत भूषण ठाकुर के मार्ग निर्देशन पर संस्था के जिला समन्वयक के द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार करते हुए वंचित समुदाय को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सब्जी लगाने वाले किसानों को गरियाबंद जिला में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पोषण बाड़ी योजना के तहत ग्राम नहरगांव मे सब्जी मिनी किट वितरण सरपंच चित्ररेखा पिंकेश्वर निषाद एवं वरिष्ठ समाजसेवी जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत और उपसरपंच कृष्ण कुमार सिन्हा,उद्यानिकी विभाग से गोपेश्वर कुमार साहू के द्वारा 100 किसानों को मिनी सब्जी कीट वितरण रविवार को किया गया इसी प्रकार ग्राम कोसमबुडा मे सरपंच बिंदा धुव के द्वारा 45 किसानों को बीज वितरण किया वही क्षेत्र के ग्राम सढोली, खरहरी ,परसुली मे भी उद्यानिकी विभाग के द्वारा किसानों को सब्जी मिनी कीट का वितरण किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में नहरगांव सरपंच प्रतिनिधि पिंकेश्वर निषाद ग्राम प्रमुख कोमलदेव, यशवंत धुव, रीतु राजपूत, अर्चना राजपूत, ममता नागेश, अशवन बाई ध्रुव लक्ष्मी निषाद ,पवन ठाकुर, आसबाई सिन्हा, इच्छा राम, अमर सिंह, मनोहर धुव, नेतराम ध्रुव, उत्तम सिंह, आसकरण निषाद, संतोष धुव विशेष रुप से शामिल रहे।

कार्यक्रम में दलहन, तिलहन एवं फलदार पौधा लगाने के लिए लोगों को राजेंद्र सिंह ने प्रेरित किया गया ताकि किसानों के आय में वृद्धि हो सके एवं पड़त भूमि से भी किसान आय अर्जित कर सके।

Exit mobile version