जिला संयोजक सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ रुपेश साहू ने बजट को सराहनीय और स्वागत योग्य बताया

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट लोकसभा में पेश किया जिसे लेकर भाजपा जिला संयोजक रूपेश साहू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को सराहनीय एवं स्वागत योग्य बताया है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट लोकसभा में पेश किया यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। जिला संयोजक सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद रूपेश साहू ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है बजट में युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया, वित्त मंत्री ने देश के पूर्वी राज्यों को देश की आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाने के लिए विशेष योजनाओं का भी ऐलान किया।

2 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ युवाओं के लिए 5 स्कीम के साथ 1 करोड़ युवाओ को इंटरशिप की व्यवस्था, 5 करोड़ से ज्यादा युवाओं को होगा लाभ, रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए 3 स्कीम, आयकर के छूट स्लेब को बढ़ाकर मध्यम वर्ग और कर्मचारी वर्ग को बड़ी राहत,कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान,मुद्रा लोन योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गईं, एमएसएमई के लिए 100 करोड़ का लोन प्रावधान, किसानों और उनकी जमीनों को मिलेगा। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया है जो भारत के समग्र विकास को सशक्त करने कारगर सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगा।

Exit mobile version