रायपुर। एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अमित शर्मा ने राजीव बुक का शुभारंभ प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया व विधायक विकास उपाध्याय द्वारा राजीव बुक बैंक का विमोचन किया गया। सभी ने बुक बैंक की तारीफ की और कहा कि एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में बहुत ही शानदार पहल की गई है, जिससे लाखों छात्रों को लाभ होगा।
अमित शर्मा ने बताया कि राजीव बुक बैंक के माध्यम से हम स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों से जो पिछली कक्षा में पढ़ चुके है उस पुस्तक को हमे फोन करके दे सकते हैं। रायपुर एनएसयूआई के साथी आपसे पुस्तक लेने आ जायेंगे और हम उन्हें गरीब जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाएंगे। इस महंगाई के दौर में जिनके अंदर पढ़ने का जुनून है लेकिन संसाधन की कमी है जिस तरह हमारे देश के स्व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का सपना कंप्यूटर क्रांति लाकर युवाओं के सपनो को उड़ान देने का था ठीक उन्हें के आदर्शों पर चल कर एनएसयूआई उस हर एक छात्र की सपनों को उड़ान देने में मदद करेगी। एनएसयूआई का उद्देश्य शुरू से छात्रहित का रहा है। एनएसयूआई संकल्प लेती है कि रायपुर के अंतिम छात्र तक हमेसा पढ़ाई के संसाधन उपलब्ध करवाएगी।