श्री अष्टप्रहरी नामयज्ञ में शामिल हुए ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय देवभोग के ग्राम माहुलकोट मे आयोजित श्री श्री अष्टप्रहरी अखंड नामयज्ञ में गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम शामिल हुए। यहाँ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली की कामना किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सभापति तेजराज बीसी,सरपंच माहुलकोट टंकधर नागेश,जागेश्वर पांडे,गोपी दौरा,रमेश बीसी,गौठान अध्यक्ष रुकचन्द नागेश, माधव नागेश, अनंत नागेश, गोकुल सेठी,राहुल निर्मलकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।

गरियाबंद जिले के मैनपुर व देवभोग क्षेत्र के विभिन्न गाँव में इन दिनों सोलह प्रहरी व अष्टप्रहरी जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। छत्तीसगढ़-ओडिसा के सीमा इलाके में इस धार्मिक कार्यक्रम का विशेष महत्त्व है। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजनों से आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम हर धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रहे हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार की शाम देवभोग ब्लॉक के ग्राम माहुलकोट में चल रहे अष्टप्रहरी अखंड नाम यज्ञ में पहुँचकर पूजा अर्चना की और आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी।

Exit mobile version