रायपुर। तीसरी बटालियन सीएएफ अम्लेश्वर में एपीसी के पद पदस्थ डॉक्टर आशीष थवाईत के गुम हो जाने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में बुधवार को दर्ज कराया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर आशीष थवाईत की पत्नी आशा थवाईत ने बताया कि हम लोग मंजीत हाइट्स रायपुरा में निवासरत हैं और मेरे पति 13 नवंबर से घर में किसी को कुछ बताए बिना लापता हैं। बार बार उनके मोबाइल नम्बर पर फ़ोन करने पर जब किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला तो 17 नवंबर को डीडीनगर थाने में गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराया है।
श्रीमती थवाईत ने यह भी बताया कि प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी घर पर नहीं है। श्रीमती थवाईत ने आम जनता से अपील किया है कि उनके पति के संबंध किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती हैं तो कृपा कर हमें या डीडीनगर थाना रायपुर में सूचना अवश्य दे, हम आपके आभारी रहेंगे।