कोरोना पर डबल अटैक: एक्टिव केसों की संख्या और घटी, वैक्सीनेशन 30 करोड़ के पार

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देशभर में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ कोरोना के नए मामलों की संख्या घटती जा रही है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 54 हजार 69 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना के कुल 68 हजार 885 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद देश में एक्टिव मामले घटकर 6 लाख 27 हजार ही रह गए हैं।

लगातार 42 दिनों से देश में कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61 फीसदी पर पहुंच गई है।

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 5 फीसदी से नीचे है। मौजूदा समय में यह 3.04 फीसदी पर है। वहीं, बीते एक दिन में संक्रमण दर 2.91 फीसदी ही रही है। लगातार 17वें दिन भी दैनिक संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे है।

देशभर में बीते 3 दिनों से लगातार रिकॉर्ड टीकाकरण जारी है। पहले दिन जहां 86 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया गया तो वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ 54 लाख रहा और बुधवार को वैक्सीन की 64.89 लाख खुराके दी गईं। अब तक देश में कुल 30.16 करोड़ लोगों को कोरोना टीका दिया जा चुका है।

Exit mobile version