रायपुर। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर एक बैठक रखी गई। इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पूर्व सीएम डॉ रमन, प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन शामिल हुए। इस बैठक में नड्डा के स्वागत से लेकर यहां होने वाली उनकी बैठकों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़िया स्वैग से नड्डा का स्वागत होगा, एयरपोर्ट पर ही सांस्कृति नृत्यों के दल पारंपरिक अंदाज में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।
बैठक को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके आगमन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की तैयारी चल रही है। जो कुछ होगा यादगार होगा। उनकी सभा और बैठकों की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों को बांटी जा रही है।
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरा कार्यक्रम को लेकर बैठक रखी गई थी। जेपी नड्डा का रायपुर में बड़ा रोड शो होगा। 9 तारीख को वो आ रहे हैं, इस दौरान वो कार्यकर्ताओं से ,विभिन्न समूहों से मुलाकात करेंगे। एक बड़ी रैली होगी, वो कोर ग्रुप की बैठक में भी शामिल होंगे।
9 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंच रहे हैं। नड्डा रायपुर में तीन दिनों तक रहेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया एक दो दिनों सारे कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनावों के लिहाज से सबसे अहम हो सकता है। नड्डा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। बूथ स्तर यानी कि छोटे-छोटे मोहल्लों में सक्रिय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से भी नड्डा मुलाकात करेंगे।
10 तारीख को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बड़ी बैठक में भी नड्डा शामिल होंगे। एयरपोर्ट के ठीक सामने बने जैन मानस भवन में यह बैठक होने जा रही है। इस बैठक के लिए 3 दिनों के लिए खुद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रायपुर पहुंच रहे हैं। संघ की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मोहन भागवत के संग रहेंगे। आगामी चुनावों को लेकर भी भाजपा किस दिशा में काम करेगी इसी बैठक में तय होगा।