डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उन्हें हॉस्पीटल में शिफ्ट किया जा रहा है. रमन सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी साझी की है. बता दें कि कोविड 19 के लक्षण दिखने के बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने जांच के लिए सैम्पल दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर बताया कि-
मेरी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिÞटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं।साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं।
डॉक्टर रमन सिंह के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक वीणा सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य सभी सदस्यों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है. तब तक सभी घर पर ही आइसोलेशन में रखे गए हैं.

Exit mobile version