डॉ. एसएल आदिले मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर पद से बेदखल, रेप और दवा खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले पर दुष्कर्म के आरोपों के बाद पद से उनकी छुट्टी कर दी गई है. राज्य सरकार ने उन्हें उनके पोस्ट से हटा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है. डॉ. आदिले पर अनुसूचित वर्ग की युवती से दुष्कर्म के साथ ही उनके ऊपर दवा खरीद में 95 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का भी आरोप है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, डॉ. आदिले का चार्ज दूसरे को देने को कहा है. उनके खिलाफ कई शिकायतें सामने आई है. इसमें अभियोजन के लिए विधि विभाग से पत्र आया था, उसमें अनुमति दे दी गई है. उन्होंने कहा, डॉ. आदिले के खिलाफ खरीदी बिक्री में 95 लाख को गड़बड़ी जांच में सामने आई है, उसके बाद आज एक और मामला आ गया है. इस तरह शिकायत आने के कारण उन्हें मुक्त करने को कहा था.

गौरतलब है कि युवती ने दुष्कर्म की लिखित शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों को दी थी. मामला जांच के लिए महिला थाने को भेजा गया है. कांकेर निवासी युवती रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है. युवती का आरोप है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी. तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से उसका परिचय हुआ.

रिजल्ट की जानकारी मांगी तो अपने घर ले गए

युवती का कहना है कि उसने नौकरी के लिए डॉ. आदिले से मदद मांगी और फिर बातचीत शुरू हो गई. जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी. यहां रिजल्ट को लेकर डॉ. आदिले से संपर्क किया. आरोप है कि इसके बाद डॉ. आदिले स्कूटी उससे मिलने पहुंच गया और नौकरी के संबंध में बातचीत करनी है कहकर घर ले गया. वहां धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया.

Exit mobile version