बागबाहरा। वर्षाें से रेल यात्रियों एवम रेल उपयोगकर्ताओं की समस्याओं के लिए सतत प्रयास रत रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवम इंडियन रेलवे के संबलपुर डिविजन डी आर यू सी सी मेंबर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही को राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं की वृद्धि एवम समस्याओं के निदान के लिए गठित एक मात्र संगठन ” भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवम जेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज रेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने विशिष्ठ सदस्य मनोनित किया है ।
डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्राही ने राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण समिति में अपने मनोनयन के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष डॉ प्रदीप तिवारी का आभार एवम धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि अब रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान हेतु भारतीय रेलवे एवम रेल उपयोगकर्ताओं के बिच एक महत्वपूर्ण कड़ी बनकर भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के माध्यम से रेल मंत्रालय एवम भारत सरकार को सक्रियता के साथ प्रेषित करेंगे ।