शराब के नशे में सोने से पहले बिस्तर पर रख दी जलती हुई बीड़ी, चिंगारी से पूरे घर में लगी आग, मौत

Chhattisgarh Crimes

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बड़ा हादस हो गया। जहां शराब के नशे में सो रहे एक शख्स के कमरे में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं पास सोया कुत्ता भी आग की चपेट में आ गया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर की है। बताया जा रहा है कि बीती रात दीपक शराब की नशे में कमरे में बीड़ी पी रहा था, लेकिन वह उसे बुझाना भूल गया और सो गया। कुछ देर बाद सुलगती बीड़ी से बिस्तर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने चपेट में लिया।

इधर, आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकमकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामाक कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version