नशे में बेटे ने ले ली पिता की जान

Chhattisgarh Crimes

बरमकेला। रायगढ़ जिले में स्थित बरमकेला में बेटे ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना बुधवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक का नाम तेजराम बरिहा उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है। मामला सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दादरपाली का है।

पुलिस ने बताया कि बरमकेला ब्लॉक के सरिया थाना अंतर्गत ग्राम दादरपाली निवासी तेजराम बरिहा को उसके बेटे संतोष बरिहा (40) ने फावड़े से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार संतोष आदतन नशेड़ी है। संतोष आज भी नशे के हालत में पिता के साथ लड़ाई कर रहा था। विवाद बढ़ने पर संतोष ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे तेजराम की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version