रायपुर में DSP की मां के साथ चेन स्‍नैचिंग, मार्निंग वाक पर निकली थी बुजुर्ग महिला, तभी चेन स्‍नैचरों ने झपट्टा मारकर लूट ली चेन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जिन पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, खुद उनके ही घर के लोग सुरक्षित नहीं है। दरअसल, रायपुर में डीएसपी की मां से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। डीएसपी की मां शनिवार सुबह मार्निंग वाक करने गई थीं। मार्निंग वाक जब वह लौट रही थीं तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से झपटा मारकर चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। अब पुलिस सीसीटीवी से चेन स्‍नैचरों की तलाश करने में लगी हुई है

जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में चेन स्‍नैचरों ने डीएसपी की मां को ही अपना शिकार बना लिया। वारदात शनिवार सुबह उस वक्‍त की है, जब डीएसपी की 72 वर्षीय बुजुर्ग मां आशा कोरी सुबह मार्निंग वाक पर निकली थीं।

यह रायपुर का काफी पाश इलाका है। उस इलाके में काफी घर में सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी से चेन स्‍नैचरों की तलाश करने में जुटी हुई है।

पूछताछ में पता चला कि दोनों चेन स्‍नैचर बाइक पर सवार थे और नकाब पहने हुए थे। स्‍थानीय थाना की पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए चेन स्‍नैचरों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version