चरित्र शंका के चलते फावड़े से वार कर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

आरंग. चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोली गांव (भाऊ) की है. बीती रात आरोपी पति ने घर में सो रही पत्नी के सिर पर रपली (फावड़ा) से वार करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

उपनिरीक्षक सालिकराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि अकोली गांव (भाऊ) में आरोपी पति नेमीचंद धीवर ने बीती रात अपनी पत्नी बिरझा धीवर की चरित्र शंका के चलते रपली (फावड़ा) से वार करने के बाद गला दबाकर कर उसकी हत्या कर दी.

मृतिका के बेटे की सूचना पर आरंग पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी के खिलाफ 302 के तहत कार्रवाई कर रही है. वहीं मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

Chhattisgarh Crimes