रायपुर। राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा इलाके में 25 जनवरी की रात हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल था।
आपको बता दें कि आरोपी रोशन उर्फ वासु तारक, सत्यम उर्फ सत्तू विश्वकर्मा सहित एक नाबालिक ने आयुष राजपूत को पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए पेट पर चाकू मारकर प्राणघातक हमला किया था। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार थे। पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए 24 घंटे के भीतर ही तीनों बदमाशों को धरदबोचा।फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है व आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजे जाएंगे।
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बटनदार चाकू जप्त किया गया है,पूछताछ में युवकों के पास चाकू कहाँ से आया है,इसकी जानकारी ली जा रही है, पुलिस जल्द ही चाकू बेचने वाले आरोपी की भी पतासाजी कर उसे गिरफ़्तार करेगी।