चरित्र शंका के शक में पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Chhattisgarh Crimes

अम्बिकापुर. बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं जल्लाद पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि, पूरा मामला बलरामपुर जिले के ग्राम मदनपुर का है. जहां हैवान पति ने चरित्र शंका के शक में अपने पत्नी का हाथ-पांव बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति रामू कुमार की तलाश में जुट गई है. मृतिका का नाम नेहा बताया जा रहा है.

Exit mobile version