तौरेंगा में रक्षक तो मैनपुर में भक्षक बना वन विभाग
पूरन मेश्राम/मैनपुर। सामान्य वन मंडल गरियाबंद परिक्षेत्र मैनपुर के अंतर्गत कोदोभाँट बीट सामुदायिक वन संसाधन पट्टा धारी आदिम जनजाति ग्राम सभा बेहराडीह के जंगल उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व तौरेंगा परिक्षेत्र बफर जोन के समीप राजापडा़व से लगा हुआ बफर जोन के गांव अड़गड़ी के निस्तारी जंगल जहाँ कक्ष क्रमांक पी 952, 945 मे 365 हैक्टेयर 901 एकड़ पर 3388 हरे-भरे पेड़ों को काटने की तैयारी सामान्य वन परिक्षेत्र मैनपुर द्वारा पूर्व से ही कर लिया गया है।
इसकी भनक बीते माह हरे भरे पेड़ों को काट रहे मजदूरों के द्वारा जानकारी देने पर पता चला तब अड़गड़ी सहित राजापड़ाव क्षेत्र के युवाओं ने विधिवत ग्राम सभा से विधीसम्मत सलाह मशविरा एवं समन्वय स्थापित करते हुए पेंडो को कांँटे जाने का उल्लेख ज्ञापन के माध्यम से विभागीय अफसरो से किया गया था।
आदिम जनजाति ग्राम बेहराडीह एवं अड़गड़ी के ग्रामीणो का बैठक में लिया गया निर्णय 27 नवंबर दिन बुधवार को राजापड़ाव के समीप बैठक आयोजित हुआ जहां पर अड़गडी बेहराड़ीह सहित राजापड़ाव क्षेत्र के जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के पदाधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुआ जहां पर चर्चा के दौर में अड़गड़ी के ग्रामीणों ने कहा वर्षों से ये जंगल हमारे हक अधिकार में था और हम इस जंगल से ही निस्तार करते आ रहे हैं। लेकिन हमारे पड़ोसी गांव बेहराडीह ग्राम सभा को उस जंगल का सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार मिला है जो स्वागत योग्य है।
बैठक में ही आज हमें पता चल रहा है।अड़गडी जंगल टाइगर रिजर्व के बफर जोन एवं बेहराडीह सामान्य वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हीरा खदान का इलाका सामान्य वन क्षेत्र है। बैठक में विभागीय अधिकारियों से बातचीत करने पर ग्रामीणों को पता चला वन विभाग के द्वारा पेड़ों की कटाई करने के पूर्व सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त ग्राम सभा बेहराडीह से ना तो सहमति लिया है और नहीं समन्वय स्थापित किया गया है। कौन-कौन से पेड़ कटेंगे कैसे पेड़ कटेंगे कितना पेड़ कटेंगे कितना लाभांश ग्राम सभा को मिलेगा ऐसा कुछ भी विधिवत ग्राम सभा के बीच वन विभाग के द्वारा अभी तक एजेंडा नहीं रख पाया है।
आज भी वन विभाग के राज चल रहा है।
एक तरफ तो तौरेंगा मे वन विभाग पेड़ों को बचाने की मुहिम मे जुटा हुआ है।दूसरे तरफ मैनपुर में 3388 हरे-भरे पेड़ों को काटने की तैयारी कर रही है। एक तरफ वन विभाग बिजली लगाने के लिए एनओसी देने मे विलंब कर रही है। जिसके फलस्वरुप अड़गडी सहित राजापड़ाव क्षेत्र के मुखियाओं ने कूप कटाई कार्य से असहमत होने एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त ग्राम सभा बेहराडीह भी पारदर्शिता के साथ ही ग्राम सभा में प्रस्ताव के बाद ही सहमति देने की बात कहते हुए पुनः ग्राम सभा आयोजन किए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया है।
उक्त बैठक में सामान्य वन परिक्षेत्र मैनपुर के रेन्जर,डिप्टी रेंजर, वन स्टाप एवं बेहराडीह एवं अड़गड़ी सहित राजापड़ाव क्षेत्र के लोग शामिल रहे।