पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र मे 65 गांव पारा टोला समाहित है।
जहां पर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति अड़गड़ी, गोना, गौरगांव जिसके अंतर्गत 30 तेंदूपत्ता फड़ है। शासन से तेंदूपत्ता खरीदी लक्ष्य तीनों समिति मिलाकर 37 लाख था लेकिन बेमौसम बारिश आंधी तूफान के कारण लक्ष्य के अनुरूप तेंदूपत्ता की खरीदी नहीं हो पा रही है।
इधर उच्च क्वालिटी के तेंदूपत्ता भी जंगलों में नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके कारण एक दो दिनों में तेंदूपत्ता की खरीदी बंद भी हो सकती है।
वर्तमान में तीनों समिति के द्वारा 25,22,270 तेन्दूपत्ता की खरीदी की गई है।