दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शिकायत मिलते ही दो आरक्षकों को फौरन लाइन अटैच कर दिया है। दो आरक्षकों के बीच मामूली बात को लेकर गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने दोनों को लाइन अटैच किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने स्मृतिनगर पुलिस चौकी थाना अंतर्गत सुपेला में पदस्थ आरक्षक सहदेव देशमुख 1046 और आरक्षक संजय मिश्रा 1229 को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर गाली-गलौच और अश्लील व्यवहार किए जाने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक संजय मिश्रा ने आरक्षक सहदेव देशमुख के चहेते किसी अपराधिक तत्वों के खिलाफ धर-पकड की कार्रवाई की थी। इस बात से नाराज होकर आरक्षक सहदेव देशमुख ने अपराधिक तत्वों को कार में लेकर आरक्षक संजय मिश्रा के घर पर जा धमका और घर के सामने आरक्षक सहदेव ने आरक्षक संजय के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। इस बात की भनक लगते ही पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षक को लाईन अटैच कर दिया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।