रायपुर। कोरोना काल के बावजूद दिवाली सीजन में प्रदेश में शराब बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। लक्ष्मी पूजा और उसके दूसरे दिन के कारोबार में 7 करोड़ रुपए तक की शराब बिक्री हुई है। सामान्य दिनों में औसतन 2.50 से 3 करोड़ रुपए तक की बिक्री होने के बाद त्योहारी सीजन में यह नया रिकार्ड है।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन और फिर मंदी के दौर में शराब बिक्री की स्थिति उम्मीद से कहीं ज्यादा है। मार्च महीने के बाद प्रदेश में लॉकडाउन के आदेश के बाद से कई दिनों तक वाइन शॉप बंद रखे गए थे। इस साल के वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पर सीधा असर पड़ा। आबकारी विभाग ने पिछले वर्ष 5 हजार करोड़ रुपए की शराब बिक्री की थी, जिसके बाद 2020 के लिए 6 हजार करोड़ रुपए तक का लक्ष्य रखा गया। लॉकडाउन में छाई मंदी की वजह से लक्ष्य से पिछड़ गए। दुकानें खुलने के बाद एक दो दिन शौकीनों की भीड़ उमड़ी, लेकिन बाद में कारोबार फिर से लुढ़क गया। अफसरों का कहना है दिवाली के सीजन में शराब की फिर से डिमांड बढ़ी जिससे आबकारी विभाग को तगड़ा मुनाफा हुआ।