पूरन मेश्राम/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। अत्यधिक बारिश होने के कारण विकासखंड मैनपुर में राजापड़ाव क्षेत्र के नदी नालों में भयंकर तेज बहाव ग्रामीणों को परेशानी में डाल दिया है।
क्षेत्रवासियों के द्वारा वर्षों से रपटा के बजाय पुल पुलिया निर्माण की मांग करते -करते थक हार गए लेकिन शासन-प्रशासन के द्वारा इस गंभीर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। जिससे बरसात के दिनों में आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भयंकर परेशानी होती है।
सड़क के ऊपर पानी के तेज बहाव का कम होने का इंतजार ग्रामीणों को घंटों खड़े होकर करना पड़ता है। मोटरसाइकिल बहने लगा चालक बड़ी मुश्किलों से अपना प्राण बचा सका ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम मौहानाला निवासी गुरु सोनवानी गौरगाँव से झोलाराव होते हुए कल अपने ससुराल उडी़सा जा रहा था।
भंयकर बारिश होने के कारण शाम 7बजे के आसपास झोलाराव के समीप रपटा के ऊपर पानी के तेज बहाव मे मोटरसाइकिल बहने लगा जिसे एक घंटा तक रपटा के नीचे मे पकड़ कर रखे रहा और बड़ी मुश्किल से एक झाडी़ के सहारे गाडी़ को बाँधकर ग्रामीणों से मदद के लिए गांव की ओर गया तब कहीं रात 9 बजे के आसपास गाड़ी को खींच कर बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया ऐसा अनहोनी घटना कई बार हो गई है। लेकिन वन विभाग के द्वारा चलने लायक कच्ची सड़क एवं पुल पुलिया का निर्माण आज तक नही किया जा रहा है। शायद लगता है बुनियादी सुविधाओं के लिए भी ग्रामवासियों का मांग करना व्यर्थ है।