सर्चिंग के दौरान डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर 4 नक्सलियों को पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर से डीआरजी का बल गश्त सर्चिंग पर ग्राम मुरहापदर की ओर रवाना हुआ था। सर्चिंग के दौरान मुरहापदर में पुलिस पार्टी को देखकर 3 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे। इनको घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ पर इन्होंने अपना नाम कोसाराम ध्रुव उम्र 35 वर्ष निवासी मुरहापदर थाना सोनपुर (मुरहापदर जनताना सरकार अध्यक्ष), सोमड़ुराम पोयाम उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी भट्टबेड़ा थाना कुरूषनार (भट्बेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष), बुधुराम उसेण्डी उम्र 35 वर्ष निवासी मुरहापदर थाना सोनपुर (कुदंला जनताना सरकार उपाध्यक्ष) बताया। तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इसी क्रम में रविवार को थाना सोनपुर से जिला बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी ने सोनपुर में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की कार्यवाही की। चेकिंग की कार्यवाही के दौरान फागु कुमेटी उम्र 45 वर्ष निवासी घोटुलपारा कुदंला थाना कोहकामेटा को पकड़ा। नक्सली के झोला में बिजली वायर 1 बण्डल तथा 10 बैटरी सेल बरामद किया गया।