रायपुर। मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में हुए फेरबदल में मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कद बेहद कम कर दिया गया। कैबिनेट में वरीष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव से जब जिलों के प्रभार बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इशारों-इशारों में ही सबकुछ जता दिया। टीएस सिंहदेव के पास अब तक जांजगीर, बलौदाबाजार और मुंगेली जैसे जिलों की जिम्मेदारी दी। जांजगीर और बलौदाबाजार जैसे बड़े जिलों की जिम्मेदारी संभालने वाले सिंहदेव के बाद अब बेमेतरा और कबीरधाम जैसे छोटे-छोटे जिलों का प्रभार दिया गया है।
आज मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने मायूसी भरे लहजे में कहा कि …
पहले मेरे पास बारह विधानसभा की जिम्मेदारी थी, अब पांच विधानसभा की ज़िम्मेदारी है, बतौर टीम जो भी जवाबदारी मिलेगी निभाउंगा, टीम में बैटिंग करने कहा जाए, बॉलिंग करने कहा जाए, जो भी ज़िम्मा दिया जाए, निभाता रहा हूँ, आगे भी निभाता रहूँगा….
आपको बता दें कि सिंहदेव की ही तरह ताम्रध्वज साहू का भी हाल रहा। ताम्रध्वज साहू के बिलासपुर और गरियाबंद जैसे बड़े जिलों की जिम्मेदारी ले ली गयी, वहीं उन्हें महासमुंद और कोरिया का प्रभार दिया गया। जबकि अन्य मंत्रियों की बात करें को कवासी लखमा को पांच जिलों का इंचार्ज बनाया गया, जबकि जयसिंह को बिलासपुर, जांजगीर और जीपीएम, उमेश पटेल के पास पहले बलरामपुर, रामानुजगंज व सूरजपुर की जिम्मेदारी थी, लेकिन बदलाव में उन्हें बलौदाबाजार, भाटापारा, बालोद व जशपुर, जबकि अमरजीत भगत से जशपुर और बालोद जिला लेकर राजनांदगांव और गरियाबंद जिला दिया गया है।