गरियाबंद। ड्यूटी पर तैनात पाण्डुका थाना के एक पुलिसकर्मी को इको वाहन सीजी 04 एम यू 8645 में नयापारा निवासी कुछ युवक दोस्तों के साथ चिंगरापगार घूमने जा रहे हैं, ने ठोकर मार दी। घटना रविवार की है । पांडुका स्थित नेशनल हाईवे 130 पर के पास मिथिलेश मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन था ,और उस दौरान भारी भीड़ थी जिसमे वीआईपी गेस्ट आने के कारण पुलिस कर्मियों की वहां ड्यूटी लगी थी।जिसमें ड्यूटी पर तैनात हेमंत पंकज नामक जवान को तेज रफ़्तार आ रही ईको वाहन ने ठोकर मार दी ।
ईको वाहन की रफतार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि घटना मैं कार मोटरसाइकिल को भी घसीटते हुए,ले गया जिसमें मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए वहीं जवान के पैर व सर पर चोट आई है । जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका ले जाया गया, बाद में फिर उसे संजीवनी 108 के माध्यम से गरियाबंद जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया । पांडुका पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 130 पर भारी स्पीड में युवक यूको वाहन को चला रहा था और दोस्तों के साथ चिंगरा पगार पिकनिक स्पॉट घूमने जा रहे थे । पुलिस ने वाहन एवं वाहन मालिक के खिलाफ पांडुका मामला दर्ज कर लिया गया है ।