कोरबा के कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। छत्तीसगढ़ इस कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में रोजाना दोगुनी रफ्तार से नए मरीज मिल रहे हैं। इस बीच कोरोबा के डेडिकेटेड कोविड से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां रजगामार निवासी 24 वर्षीय कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

जिले के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। कोविड अस्पताल में बच्चे की किलकारी सुन मेडिकल टीम के साथ-साथ अन्य मरीजों के चेहरों में मुस्कान आ गई। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।

कलेक्टर किरण कौशल ने महिला को बधाई देते हुए कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर हौसला बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमित का सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था। डॉक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से पूरा किया।