यूक्रेन में मदद की कोशिश शुरू, छत्तीसगढ़ ने दिल्ली में शुरू किया हेल्पडेस्क, गणेश मिश्रा को बनाया गया संपर्क अधिकारी

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। युद्ध के मुहाने पर खड़े यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और लोगों के लिए मदद की कोशिश शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में यूक्रेन मामलों के लिए एक हेल्पडेस्क शुरू किया है। इसके लिए गणेश मिश्रा को संपर्क अधिकारी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों ने बताया, गणेश मिश्रा नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन से अपनी मदद संबंधी गतिविधियों का संचालन करेंगे। उनसे लैंडलाइन 01146156000 और मोबाइल नंबर 9997060999 से संपर्क किया जा सकता है। यूक्रेन हेल्पडेस्क का एक फैक्स नंबर 01146156030 भी जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को निकालने के लिए सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं।

अफसरों ने बताया, भारत सरकार ने कीव से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमानों को शेड्यूल किया है। सरकार की कोशिश है कि विदेश मंत्रालय और यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित राजनयिकों के जरिए छत्तीसगढ़ के लोगों को भी उन विमानों से भारत लाएं।

20 फरवरी को भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया है कि लगातार बढ़ रहे तनाव और अस्थिरता को देखते हुए जिनका यूक्रेन में रुकना जरूरी नहीं है, उन्हें और सभी भारतीय छात्रों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ देना चाहिए। छात्रों को आपस में संपर्क बनाए रखने को कहा गया है।

Exit mobile version