एक लाख के ईनामी समेत 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर. उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी अंतर्गत एक लाख की इनामी केएएमएस अध्यक्ष एसीएम सहित 14 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि इस साल अब तक 137 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया, माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों की जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 14 माओवादियों ने समर्पण किया है. ये सभी नक्सली हत्या, फायरिंग, आगजनी जैसे कई घटनाओं में शामिल थे.

Exit mobile version