रायपुर। छत्तीसगढ़ के आम लोगों को सितंबर में आने वाला अगस्त का बिजली बिल कुछ कम का मिलेगा, क्योंकि यहां बिजली थोड़ी सस्ती कर दी गई है। दरअसल प्रदेश में बिजली बनाने की लागत प्रति यूनिट 16 पैसे कम हो गई है। इस वजह से घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली का रेट भी 10 से 12 पैसे प्रति यूनिट घटा दिया गया है। जिन घरों में बिजली की खपत आम लोगों से अधिक है, उन्हें हर यूनिट में 24 पैसे तक का फायदा हो सकता है।
छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अनुसार जून में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 14.23 प्रतिशत की दर से लिया गया था। जो जुलाई महीने में 11.43 प्रतिशत हो गया। इस कारण छत्तीसगढ़ में बिजली 5.41 प्रतिशत सस्ती हो गई। एनटीपीसी की बिजली में 7.87 फीसदी और अंतरराज्यीय स्रोतों से प्राप्त बिजली की दरों में 2.67 फीसदी की कमी हुई है। इसलिए अब ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 53 पैसे से घटाकर 43 पैसे यूनिट कर दिया गया है।
इस वजह से 100 से 200 यूनिट खपत पर 10 पैसे यूनिट, 300 यूनिट पर 12 पैसे, 400 यूनिट पर 13 पैसे यूनिट की कमी की गई है। 500 से एक हजार यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 18 से 24 पैसे प्रति यूनिट की कमी संभावित है। इससे पहले भी बिजली के रेट में अलग-अलग कारणों से मामूली बदलाव होता रहा है।