बलरामपुर. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के एक ग्रामीण को हाथी ने कुचल दिया है. ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार धमनी रेंज के ग्राम चुरा निवासी पंडो जनजाति का एक ग्रामीण तेज बारिश के दौरान गाय बांधने जा रहा था. इसी दौरान दो हाथियों ने ग्रामीण को घेर लिया. हाथियों ने हमला कर ग्रामीण को मौके पर ही कुचल-कुचलकर मार डाला.