जशपुर।जिले के फरसाबहार के अम्बाकछार में पाठ इलाके से दूध का कारोबार करने आए एक समूह की एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि फरसाबहार के अम्बाकछार जंगल मे कुछ दिनों से पाठ इलाके के कुछ लोग दूध का कारोबार करने के लिए कैम्प लगाकर रहे थे।
बीती रात इनके कैंप में एक हाथी ने धाबा बोल दिया। हाथी के आते ही कैम्प में रह रहै लोग भागने लगे। लेकिन इसी बीच एक महिला हाथी की चपेट में आ गयी और हाथी ने महिला को सूंड से पटक पटक कर मार डाला। तपकरा रेंजर अभिनव केशरवानी ने इस घटना की पुष्टि की है।