हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। जंगली हाथी ने एक युवक को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मामला वनमंडल धरमजयगढ़ के गेरसा का है। मिली जानकारी के अनुसार गेरसा में बीती रात एक जंगली हाथी गांव के धरम सिंह राठिया के घर के पीछे स्थित बाड़ी में पहुंचा। वहीं उस वक्त धरम सिंह राठिया उम्र 35 साल भी अपनी बाड़ी की तरफ शौच के लिए गया था। तभी जंगली हाथी ने युवक पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

घटना के बारे में मृतक के पिता ने बताया कि बीती रात जब वह दिशा मैदान के लिए बाहर निकला तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हैं और उसका बेटा नहीं है। ऐसे में उसकी तलाश करने घर के पीछे बाड़ी की तरफ गया तो देखा कि जमीन पर मोबाइल के स्क्रीन का लाइट जल रहा है। पास जाने पर देखा तो उसके बेटे की मौत हो चुकी थी और जंगली हाथी घटना स्थल से चला गया था। बता दें कि इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी दिख रहा है। बहरहाल वन विभाग की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।