धमतरी में हाथियों ने जमकर मचाया उत्‍पात, धान की फसल की बर्बाद फिर सड़क पर ऐसे की चहलकदमी

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। जिले में हाथियों का दल इन दिनों डुबान क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। किसानों के रबी धान फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। हाथियों के विचरण का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गांव में सड़क पर चहलकदमी कर रहा है।

चंदा हाथियों का दल पिछले तीन चार दिनों से धमतरी तहसील के डुबान क्षेत्र के जंगल व गांव क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। शाम होते ही हाथियों का दल गांव क्षेत्र की ओर जाते हैं, इससे ग्रामीणों में दहशत है। मोंगरागहन, उरपुटी, मोंगरी, कांदरी क्षेत्र में किसानों के धान फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। तैयार रबी धान फसल को रौंद कर व खाकर नुकसान पहुंचा रहे है।

डुबान क्षेत्र में हाथियों के आने की खबर के बाद से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हाथियों पर नजर रखे हुए हैं। वहीं नगरी क्षेत्र में हो रही लगातार मौत को देखते हुए ग्रामीणों को महुआ बीनने के लिए जंगल क्षेत्र में जाने से रोक रहे हैं। गांव में रहने सलाह दे रहे हैं, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग की टीम गांव-गांव में हाथी मित्र दल गठित करके हाथियों के लोकेशन का पता रख रहे हैं। डीएफओ मयंक पांडे ने बताया कि हाथियों के आने की जानकारी गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को दिया गया है और जंगल क्षेत्र में नहीं जाने अपील की गई है। रात में लाइट जला कर सोने कहा गया है। हाथी दिखने पर नजदीक नहीं जाने कहा गया है।

बतादें कि तीन दिन पहले धमतरी जिले में पिता के साथ महुआ बीनने गई एक स्कूली छात्रा व एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला। वहीं छात्रा की पिता बमुश्किल दौड़कर अपनी जान बचाई। तीन दिन में हाथियों ने क्षेत्र के पांच लोगों को मार डाला। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है।

Exit mobile version