तोरेंगा में हाथियो ने मचाया उत्पात ,धान खाने के साथ किया धान को बर्बाद

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद । दतेल हाथियों ने जिले के पांडुका परिक्षेत्र के ग्राम तोरेंगा निवासी माधोराम सेन के बॉडी में रखे धान की खरही के धान को खाने के साथ तहस नहस कर डाला वही उसी ग्राम के बहुल ध्रुव ,तोषुराम ध्रुव के बॉडी में बने अहता को तोड और केला के झाड़ को उखाड़ फेंका है। रात में ही वन विभाग को हाथियो के तोरेंगा गाँव मे होने की जानकारी लग गया था जिसके चलते हाथी मित्र पूरी रात गश्त में लगे रहे।

ज्ञात हो कि पांडुका परिक्षेत्र में चार दतेल हाथी पिछले एक सप्ताह से विचरण कर रहे है वही अभी के समय मे किसानों के खेतों के धान पूरी तरह से पक गया है जो कटना भी प्रारम्भ हो गया है ,ऐसी स्थिती में हाथी उन फसलों को खा तो रहे है वही बर्बाद भी कर रहे है ।ऐसी स्थिति में उस क्षेत्र के किसान शासन और वन विभाग से मुआवजे की उमीद लगाए बैठे है।

Exit mobile version